देश विदेश

भारत को शूटिंग में हाथ लगी निराशा, फाइनल में जगह नहीं बना पायीं माहेश्वरी चौहान

भारत को शूटिंग में भी निराशा हाथ लगी है. माहेश्वरी चौहान फाइनल में जगह नहीं बना पायीं. वे वीमेंस स्कीट इवेंट में 14वें स्थान पर रहीं.

भारत को शूटिंग में भी निराशा हाथ लगी है. माहेश्वरी चौहान फाइनल में जगह नहीं बना पायीं. वे वीमेंस स्कीट इवेंट में 14वें स्थान पर रहीं. महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल के लिए मैदान पर होंगी.

लवलीना का मुकाबला चीन की ली कियान से होगा. इस मैच में जीत हासिल कर लवलीना मेडल के और करीब जाने की कोशिश करेंगी. आज पेरिस ओलंपिक में भारत के खेलों की शुरुआत मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल और मेंस गोल्फ के साथ होगी. 

बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल लक्ष्य सेन पहले गेम में हार गए हैं. हालांकि उन्होंने विक्टर को कड़ी टक्कर दी. विक्टर ने पहला गेम 22-20 से जीत लिया. अब दूसरे गेम की शुरुआत हो चुकी है. इसमें लक्ष्य ने लीड बना ली है.लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच में हार गए हैं. उन्हें डेनमार्क के विक्टर ने 22-20 और 21-14 से हराया. लक्ष्य अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे.