राजकरण

पहले तलवार मिलती थी, अब शॉल फू ल मिलने लगे : जयंत चौधरी

अखिलेश-राहुल का नाम लिए बिना जयंत चौधरी का तंज, चौधरी चरण विवि में जोनल काॅफ्रेंस को किया संबोिधत

आम चुनाव भले ही खत्म हो गए हैं, मगर पॉलिटिकल वारपलटवार जारी हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को मेरठ पहुंचे। जयंत ने बिना अखिलेश-राहुल का नाम लिए कहा- जब हम विपक्ष में थे, तब हमें गदा-तलवार भेंट मिलती थी। अब भाजपा में आए हैं, तो लोगों की सोच बदली है, अब फूल और शॉल की भेंट मिलती है। अब हम सरकार में हैं तो देश के विकास के लिए बेहतर फैसले कर सकते हैं। गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में जन शिक्षण संस्थान की जोनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। जिसके बाद चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर और पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सीसीएसयू पहुंचे। जयंत ने कहा- सरकार लगातार स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रही है। सीसीएसयू का बहुत मजबूत इतिहास है। सरकारी योजना तब अच्छी चलती है, जब लोग स्वयं भी जागरूक रहें। सरकार में काम करने के तरीके अलग होते हैं। टीचर की ऑनलाइन अटेंडेंस पर जयंत ने कहा- टेक्नोलॉजी से बचना नहीं चाहिए, इससे पारदर्शिता आती है। मैं उन सभी शिक्षकों को उनकी वो शपथ याद दिलाता हूं, जो उन्होंने जॉइनिंग के वक्त ली थी। प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कौशल विकास से युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का काम मोदी सरकार कर रही है। भारत ही नहीं पूरे विश्व में भारत के युवाओं का मान व सम्मान बढ़ा है। जबकि, कौशल विकास केंद्रों पर लाखों युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, बिजनौर से सांसद चंदन चौहान, बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, गुलाम मोहम्मद और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।