मेरठ (सिटी रिपोर्टर)। सामान्य वर्ग के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाओं के आयुष्मान कार्ड का वितरण दिगंबर जैनमहा समिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के तत्वावधान में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में बनाए गए कार्ड के लाभार्थियों को जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस योजना के लाभार्थियों में पदमचंद जैन, सितारा जैन, जनेश्वर जैन, वीरेंद्र कुमार जैन आदि लगभग 10 महिलाओं व पुरुषों को इस आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सरोहा, रेणू, डा. अर्चिता सिंह, जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल, दिगंबर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के अध्यक्ष विनेश कुमार जैन, पारस जैन, पुनीत जैन आदि उपस्थित रहे। यह आयुष्मान कार्ड शिविर दिगंबर जैन महासमिति द्वारा स्थानीय प्रशासन, सरएमओ व जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया था, जिसमें लगभग डेढ़ सौ कार्ड बनवाए गए और सरकार द्वारा निर्धारित मेरठ जिले में एक लाख के लक्ष्य को प्राप्त करने में इस शिविर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।