मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। विकास
भवन सभागार में जिलाधिकारी डा.
वी.के. सिंह की अध्यक्षता में निपुण भारत
की जिला स्तरीय टास्कफोर्स बैठक
आहूत हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा
यूपीएस (1-8) भाटीपुरा माछरा तथा
लोईया विकास क्षेत्र दौराला में कराये ग
विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने
कहा कि समस्त विद्यालयों में फर्नीचर,
बाउन्ड्रीवाल, पेयजल, शौचालय,
किचन, साफ-सफाई, पुस्तकें, पेयजल
की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित
की जाये। उन्होंने समस्त बीईओ को
विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों
में झूले, फर्नीचर तथा अन्य सामान उच्च
गुणवत्ता के हों।
जिलाधिकारी ने निर्देशित
करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों की
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक
कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर
सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए
सुनील कुमार सिंह, जिला विकास
अधिकारी अम्बरीश कुमार, बीएसए
आशा चौधरी, डीपीआरओ रेनू
श्रीवास्तव, समस्त बीडीओ व बीईओ
उपस्थित रहे।