सैर सपाटा

ऑनलाइन व्यापार के विरोध में दुकानों पर लगाए बैनर/फ्लैक्स

ऑनलाइन शापिंग करने वालों को बेगमपुल व्यापार संघ के व्यापारियों ने चेताया

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर) गत मंगलवार को बेगमपुल व्यापार संघ ने दुकानों पर पोस्टर लगाकर ऑनलाइन व्यापार का विरोध किया था। बेगमपुल व्यापार संघ के वर्तमान अध्यक्ष राजेश सिंघल व पूर्व अध्यक्ष पुनीत शर्मा,  अशोक महेश्वरी, राकेश कुमार गोयल आदि ने संयुक्त व्यापार संघ, आबूलेन व्यापार संघ, सदर बाजार,  पीएल शर्मा रोडमेरठ केमिस्ट्र एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मेरठ स्टेशनरी, शास्त्रीनगर व्यापार संघ सहित सभी व्यापार संघों से भी यह अपील की है की ऑनलाइन व्यापार के विरोध में अपनी अपनी दुकानों पर बैनर/पोस्टर लगाकर जो भी सुविधाजनक हो व्यापारी को  उस हिसाब से आम जनता को जागरूक करने के लिए व ऑनलाइन व्यापार को बंद कर अपने आसपास के दुकानदारों से खरीदारी करने के लिए प्रेरित करें।

व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लोगों को सरकार से अपील भी करनी चाहिए और जरूरत पड़े तो उसके खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध भी करना चाहिए। हम ऑनलाइन व्यापार का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यापारियों के लिए एक सी नीति लागू हो, ताकि वह स्वस्थ परंपरा के साथ व्यापार कर सकें। वहीं आमजन को भी सही सामान सही रेट पर प्राप्त हो सके ऑनलाइन वाले डुप्लीकेट माल सस्ता बेच कर जहां ऑफलाइन व्यापार को खत्म कर रहे हैं वहीं आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें लूट भी रहे हैं। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर आनलाइन व्यापार का विरोध करना चाहिए।