ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण एवं विभक्तिकरण कार्य का शुभारंभ

उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी आरडीएसएस योजना : सोमेंद्र तोमर

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना (आरडीएसएस) के अंतर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र मेडिकल (तृतीय) पर 5 एम.वी.ए. की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए करने का कार्य, 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र मेडिकल (तृतीय) से पोषित 11 के.वी. पोषक उद्योगिक एरिया का विभक्तिकरण करने का कार्य, 33 के.वी. उपकेंद्र काजीपुर से पोषित 11 के.वी. हापुड़ रोड पोषक का विभक्तिकरण का कार्य, 33 के.वी. उपकेंद्र जाहिदपुर से पोषित 11 के.वी. ततीना पोषक का विभक्तिकरण का कार्य, 33/11 के.वी. उपकेंद्र काजीपुर से पोषित 11 के.वी. कोल्ड स्टोरेज पोषक का विभक्तिकरण का कार्य का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने फीता काटकर किया।

डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही RDSS योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और बिजली व्यवस्था को सुधारने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में जर्जर एवं पुरानी हो चुकी विद्युत लाइनों को बदला जा रहा है। नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं और पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है तथा फीडर विभक्तिकरण के माध्यम से विद्युत आपूर्ति को संतुलित और निर्बाध बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरठ में इन कार्यों के पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग, वोल्टेज की समस्या तथा ओवरलोडिंग जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी। यह योजना विशेष रूप से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी। आगे कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव और हर शहर तक 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। RDSS योजना न केवल तकनीकी रूप से बिजली वितरण व्यवस्था को सशक्त बना रही है, बल्कि पारदर्शिता एवं उपभोक्ता संतुष्टि को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूरे किए जाएं। जनता को योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिले, इसके लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता भी बढ़ाई जाए।

इस दौरान जागृति विहार मंडल अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा, विधानसभा सहसंयोजक अजय भारती, पार्षद रामपाल यादव, पार्षद आशीष, पार्षद भारत भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर किनोनी, मुख्य अभियंता इं. यदुनाथ यथार्थ, अधीक्षण अभियंता इं. अभिषेक, अधिशासी अभियंता रवींद्र प्रकाश, राकेश सोनी, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी आदि मौजूद रहे।