जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश

सीजेआई संजीव खन्ना ने की नियुक्ति की सिफारिश

नई दिल्ली (एजेंसी)। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार को केंद्र सरकार से अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की सिफारिश कर दी है. सीजेआई खन्ना के बाद जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं. सीजेआई खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं और उनके गवई देश के 52वें सीजेआई बनेंगे।

जस्टिस गवई, को करीब 6 साल पहले 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रमोट किया गया था. बतौर सीजेआई उनका कार्यकाल 6 महीने से अधिक होगा. वे 23 नवंबर, 2025 को रिटायर हो जाएंगे. जबकि सीजेआई खन्ना, ने पिछले साल 11 नवंबर को देश 51वें सीजेआई के रूप में शपथ ली थी. सीजेआई खन्ना ने नए मुख्य न्यायाधीश के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को जस्टिस गवई को अगले सीजेआई के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. देश की सबसे बड़ी अदालत में जजों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है।

जस्टिस गवई का संबंध महाराष्ट्र से है. उनका जन्म 24 नवंबर, 1960 को अमरावती में हुआ था. उन्हें 14 नवंबर, 2003 को बॉम्बे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया था. 2 साल बाद वह 12 नवंबर, 2005 को हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश बने. जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट में कई संविधान पीठ का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने कई अहम और चर्चित फैसले सुनाए हैं।