देश विदेश

राहुल के सिखों और आरक्षण पर दिए बयान पर भाजपा का हमला,कहा- भारत विरोधी जहर फैलाने में लगे हैं कांग्रेस सांसद

राहुल ने भारत विरोधी बयान देने वाली अमेरिकी सांसद से भी मुलाकात की, जिसपर बवाल मच गया।

अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी के कई बयानों पर भारत में सियासी पारा चढ़ गया है। राहुल के सिखों और आरक्षण पर दिए बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। इस बीच राहुल ने भारत विरोधी बयान देने वाली अमेरिकी सांसद से भी मुलाकात की, जिसपर बवाल मच गया। 

भारत विरोधी विष फैला रहे राहुल

भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा की तरह भारत विरोधी विष फैलाने में जुटे हैं। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस बार जो हुआ है, वो अपने आप में बहुत गंभीर और पूरे देश के लिए विचारणीय है।