लखनऊ (ब्यूरो)। वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट अनुमानों पर वित्त मंत्री ने
कहा कि यूपी में लगातार बिजली की व्यवस्था सुधर रही है। जनपद मुख्यालयों में
24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जा रही है। गांवों में भी 18 से 19 घंटे बिजी की
आपूर्ति की जाएगी। ग्रीष्मकाल में अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु 2000 करोड़
रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत
अधिक है। वर्ष 2023-2024 में अप्रैल से दिसम्बर तक जनपद मुख्यालय पर 24 घंटे,
तहसील मुख्यालय पर 21 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 19 घंटे विद्युत
आपूर्ति की गयी। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब
परिवारों को निःशुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रूपये की 10 मासिक
किश्तों में बिजली कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी