प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीएस) ने सात हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) की खरीद की जाएगी। गौरतलब है कि ये देश की पहली स्वदेशी डिजाइन और विकसित की गई आर्टिलरी गन है। सरकार का कहना है कि आर्टिलरी गन के मामले में आत्मनिर्भर होने की दिशा में ये सौदा एक बड़ा कदम है। एटीएजीएस 155 एमएम लंबी आर्टिलरी गन है, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं में उल्लेखनीय इजाफा होगा। सात हजार करोड़ रुपये के इस रक्षा सौदे के तहत 307 हॉवित्जर तोप खरीदी जाएंगी, जिनकी मारक क्षमता 45-48 किलोमीटर है। साथ ही तोप ले जाने वाले 327 वाहनों की भी खरीद की जाएगी।
वहीं भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने मिलकर इनका निर्माण करेंगी। भारत फोर्ज 60 प्रतिशत आर्टिलरी गन का निर्माण करेगी, वहीं टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स बाकी 40 प्रतिशत आर्टिलरी गन का निर्माण करेगी।