खेल

हरदोई प्रीमियम हाकी लीग में मेरठ की 30 महिला खिलाड़ी चयनित

हरदोई प्रीमियम हाकी लीग में मेरठ की 30 महिला खिलाड़ी चयनित

हरदोई प्रीमियम हाकी लीग में मेरठ की 30 महिला खिलाड़ी चयनित

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। हरदोई में 17 अप्रैल से आयोजित प्रदेशीय जूनियर महिला प्रीमियम हाकी लीग में मेरठ की 30 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। हाकी लीग के लिए चयन ट्रायल 30 मार्च को आयोजित किया गया था। हरदोई हॉकी लीग में कुल 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी। मेरठ की महिला हॉकी खिलाड़ी सभी 10 टीमों का हिस्सा बनी हैं और अलग-अलग टीमों से खेलती नजर आएंगी। प्रदेशीय हाकी लीग का आयोजन हरदोई हाकी संघ एवं उतर प्रदेश हॉकी संघ द्वारा किया जा रहा है। हाकी लीग के आयोजन सचिव गोपाल मिश्रा के अनुसार सभी खिलाड़ियों को उत्तम सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रीमियम हाकी लीग में चयनित खिलाडियों को मेरठ हॉकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, प्रबंधन सचिव राजेंद्र शर्मा, सदस्य अमित शर्मा, प्राचार्य मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत त्यागी, क्रीड़ा सचिव संजय दलाल, रजनी शंखधर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, शिवा भारद्वाज, रजनीश कौशल, मनोज कुमार, अंतर्राष्ट्रीय अंपायर शिवानी शर्मा, प्रभा ठाकुर, भूपेश कुमार, तरुनिका, हरीश गौड़, जोगेंद्र सिंह, दिव्या कौशिक, ज्योति तालियान, संदीप चौधरी, साक्षी गोदियाल एंव प्रशिक्षक प्रदीप चिन्योटी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।