स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन

सरधना (एनएफटी िरपोर्टर)। नगर पालिका सरधना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जीवन पुकार चैरिटेबल ब्लड सेंटर की और से केम्प का अयोजन किया गया , जिसका संयोजक आलोक जैन मंडक अध्यक्ष, मिर्जा इस्माइल, शाहवेज़ अंसारी ने किया। आलोक जैन ने कहा कि रक्त दान करने से आनेकों लाभ प्राप्त होतें हैं हृदय रोगों के जोखिम में सुधार और कमी, कैंसर का खतरा कम करना। इसके प्रमुख लाभ हैं। वहीं मिर्ज़ा इस्माइल ने कहाँ की रक्त दान हर तीन माह के अंतराल में करते रहना चाहिये, रक्त दान महा दान है रक्तदान कर जरूरतमंदों को जिंदगी का उपहार देते रहें ।

शाहवेज अंसारी वरिस्ट समाजसेवी ने कहा की रक्तदान एक मानवता का कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।रक्तदान करने से समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भी निभाई जाती है। रक्तदान से रक्त बैंकों को रक्त की आपूर्ति में मदद मिलती है और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध होता है। वहिन् वजन घटाने में सहायक और साथ ही साथ रक्तदान के सबसे उल्लेखनीय लाभों में से एक है निःशुल्क स्वास्थ्य जांच। रक्तदान करने से पहले, आप स्वास्थ्यजांच से गुजरते हैं। इसमें आपका रक्तचाप, हीमोग्लोबिन और संक्रामक रोगजांच शामिल है। यह आपके स्वास्थ्य की जांच करने और किसी भी अंतर्निहित स्थिति का पता लगाने का एक अच्छा अवसर है। सभी नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान में हिस्सा लिया। रक्त दान करने वालों को कार्ड व प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दिया गया ।