खेल

ऋषभ क्रिकेट एकेडमी व जीटीबी ने जीते मैच

गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए

मेरठ (ब्यूरो)। गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। इसमें जीटीबी व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीते। पहले मैच में आईटीआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी जीटीबी की टीम ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 220 रन बनाए। इसमें अजहर ने 45, रिहान ने 40, दक्ष ने 40 और कार्तिक ने 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में आईटीआई की ओर से विवेक ने 4 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टइीदम 24 ओवर में 205 रन पर ऑल आउट हो गई।

इसमें कार्तिक ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। जीटीबी ने 15 रन से जीत प्राप्त की। जीटीबी की ओर से हिमांशु और अभय ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए। इसमें तनजीद ने 40, सुभान ने 39 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अरशान, दिशांत व देवांश ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की टीम 18.5 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 20 रन से जीत प्राप्त की। दिशांत ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। गेंदबाजी में आदि ने तीन व आदर्श ने दो विकेट लिए। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज शुक्रवार को तीन लीग मैच खेले जाएंगे।