मेरठ (प्र)। तेजगढ़ी से लेकर गांधी आश्रम
चौराहे तक गढ़ रोड को 50 दिन के लिए बंद
कर दिया है। आबूनाले पर दो पुलिया निर्माण को
लेकर यहां पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सोहराब
गेट से रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी से डायवर्ट
कर दिया गया है। वहीं, हापुड़ रोड पर पर सड़क
निर्माण के चलते बिजली बंबा रोड पर भारी
वाहन शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक बंद
रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में निर्देश जारी
कर दिए हैं।
गढ़ रोड पर नई सड़क और अंबेडकर
कॉलेज वाली सड़क के बीच दो जगहों पर
आबूनाला पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करने
को लेकर नगर निगम आयुक्त सौरभ गंगवार
ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा को पत्र लिखा
था।
जिसके बाद एसपी ट्रैफिक ने इस संबंध
में आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार सुबह से
ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है। एसपी
राघवेंद्रमिश्रा ने बताया किगढ़ रोड पर तेजगढ़ी
से गांधी आश्रम चौराहे तक ट्रैफिक बंद कर दिया
गया। इस काम को पूरा होने में 50 दिन का समय
दिया गया है।
इसी के साथ हापुड़ रोड पर डंपिंग ग्राउंड
से लेकर बिजली बंबा चौकी तक सड़क
चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया है। कर
दिया है। एनएचएआइ की तरफ से शाम पांच
बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों पर रोक
लगाने की मांग की गई थी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर
विनय कुमार शाही ने बताया कि हापुड़ रोड पर
खरखौदा से शहर में आने वाले भारी वाहनों
को शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक रोक
दिया गया है।
इन वाहनों को अब खरखौदा से
मोहिउद्दीनपुर होते हुए दिल्ली रोड से निकाला
जाएगा। हापुड़ से किठौर होते हुए गढ़ रोड से भी
वाहन मेरठ आ सकते हैं।
गढ़ रोड पर इस तरह किया है ट्रैफिक डायवर्ट
सोहराब गेट से रोडवेज की बसों काे डायवर्ट
किया गया है। सोहराब गेट से गढ़मुक्तेश्वर
जाने वाली रोडवेज की बसों को गांधी आश्रम
चौराहे से सीताराम पुलिया होते हुए जेल चुंगी
पर निकाला जाएगा। यहां से यूनिवर्सिटी रोड
से तेजगढ़ी होते हुए बसें गढ़ रोड जाएंगी।
बुलंदशहर और हापुड़ से आने वाली बसों को
एल ब्लॉक से सीधे हापुड़ रोड होते हुए हापुड़
अड्डा से सोहराब गेट लाया जाएगा। इसी रोड
से बसें वापस जाएंगी। गढ़ रोड बंद करने के
बाद जेल चुंगी और सीताराम पुलिया एवं गांधी
आश्रम चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई
है।