देश विदेश

Tripura: दो समूहों के बीच झड़प में युवक की मौत...उपद्रवियों ने दुकानों को किया आग के हवाले...इलाके में धारा 144 लागू

इलाके के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दी है. जब पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपद्रवियों के पास पहुंची, तो स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया.

त्रिपुरा के गंडाचेरा इलाके में शुक्रवार रात को दो समूहों के बीच झड़प ने वहां के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. दरअसल इलाकों में शुक्रवार शाम को एक आदिवासी युवक की मौत हो गई. इसके बाद उपद्रवियों  भीड़ ने आस-पास के दुकानों को आग के हवाले कर दिया और घर में जाकर तोड़-फोड़ भी किया. इलाके के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दी है. जब पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपद्रवियों के पास पहुंची, तो स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले मेले में दूसरे गुट ने युवक की पिटाई कर दी थी. घायल युवक की कल अगरतला के एक अस्पताल में मौत हो गई और जब उसका शव गंडाचेरा ले जाया गया तो इलाके में तनाव फैल गया. इसके बाद दूसरे समूहों की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

5 दिन पहले सुलगी थी चिंगारी...

त्रिपुरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (SSP) ने मीडिया से कहा कि, रियांग समुदाय का युवक परमेश्वर दास पांच दिन पहले गंडा द्विसा में 'अनोंडो मेला' नामक एक स्थानीय कार्यक्रम में हुई झड़प हुई थी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. शुक्रवार को अगरतला के जीबीपी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका शव आवास पर पहुंचने के बाद गंडा द्विसा के आस-पास के क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.

मौत के 4 आरोपि गिरफ्तार

त्रिपुरा में शुक्रवार की रात से हिंसा फैलने तथा भारी बवाल होने से हालात बिगड़ गए. राज्य के गंडाचेरा में एक युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने दुकानों में आगजनी की. आपसी विवाद में दो समुदायों के बीच मारपीट और झड़प की वजह से कुछ लोग उपद्रव करने को उतर आए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगाया है. मौके पर CRPF और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (TSR) के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक- परमेश्वर दास के मौत के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.