सैर सपाटा

स्वीगी, अमेजन, जोमैटो, ओला कर्मी भी ले सकेंगे योजनाओं का लाभ

स्वीगी, अमेजन, जोमैटो, ओला कर्मी भी ले सकेंगे योजनाओं का लाभ

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित हो रही है। उनके लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल संचालित है। इसमें असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे वे श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिनकी आयु 16-59 वर्ष के बीच है। इसमें प्रवासी कामगार, गिग कामगार-प्लेटफार्म कामगार, फेरीवालों, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, रिक्शा चालक शामिल है। खास बात है कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ अब जोमेटो, स्वीगी, अमेजन, ओला, कंटेंट मीडिया सर्विस में यूट्यूब, फेसबुक, गूगल, मिंत्रा कर्मी आदि भी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

उप श्रमायुक्त मेरठ क्षेत्र राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स/गिग वर्कर्स किसी आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार्यशील श्रमिक, जिसके अनुबंध की गई शर्तों के अधीन पारिश्रमिक प्राप्त होता है, किंतु उन वर्कर्स और उनके नियोक्ता में कर्मचारी सेवायोजक का कोई पारंपरिक संबंध नहीं होता है। यह वर्कर मात्र डिजिटल माध्यम से जुड़े होते हैं। इस श्रेणी के श्रमिकों को प्लेटफार्म वर्कर्स/गिग वर्कर्स कहते हैं तथा इनके आनलाइन/ऐप के माध्यम से जुड़े नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते हैं। सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के नाम निम्न तालिका में अंकित हैं। विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाले आनलाइन एप के लिए काम करने वाले वर्कर्स को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए उनका ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया है। जिसके माध्यम से उन्हें श्रम विभाग की श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपश्रमायुक्त, श्रम भवन, बेगमब्रिज रोड में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।