लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ा दिया है। अब यह महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। यही बढ़ी हुई दरें एक जनवरी 2025 से लागू होंगी। मई के महीने में अप्रैल की सैलरी बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ आएगी। जनवरी से मार्च तक का एरियर बाद में भुगतान किया जाएगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार पहले ही दो फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का एलान कर चुकी है। इस फैसले से 16 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे।