राजकरण

मेरठ कॉलेज प्रबंध कमेटी चुनाव एक सितंबर को, सदस्यता सूची जारी

मेरठ कॉलेज प्रबंध तंत्र के आगामी चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. युद्धवीरसिंह ने मरेठ कॉलेज प्रबंध तंत्र के सदस्यों की अनंतिम सूची जारी कर दी है।

मेरठ कॉलेज प्रबंध तंत्र के आगामी चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. युद्धवीरसिंह ने मरेठ कॉलेज प्रबंध तंत्र के सदस्यों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। वर्तमान में कॉलेज प्रबंध तंत्र के चुनाव में शहर के बड़े-बड़े उद्योगपति भाग लेते हैं। इस समय मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ऋतुराज हैं, जो भाजपा मेरठ महानगर के अध्यक्ष भी हैं। डॉ. ओपी अग्रवाल प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री हैं। डॉ. ओपी अग्रवाल के नेतृत्व में मेरठ कॉलेज में पिछले तीन वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और कॉलेज अब नैक मूल्यांकन की तैयारी में जुटा हुआ है। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी मेरठ कॉलेज में नेक की तैयारी का जायजा लिया था।

प्रत्येक 3 वर्ष बाद मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव होता है, जिसमें हजारों सदस्य वोट डालते हैं और नई कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं। कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं 22 कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होता है। मेरठ कॉलेज के इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.र युद्धवीर सिंह एवं सह चुनाव अधिकारी डॉ. कपिल सिवाच, डॉ. दयानंद द्विवेदी एवं डॉ. सचिन शर्मा ने मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज को बताया कि 12 अगस्त तक इस सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। 13 अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद ही चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि मेरठ कॉलेज के प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव एक सितंबर 2024 को होगा। मेरठ कॉलेज के परिसर में ही सुबह से शाम तक वोटिंग संपन्न होगी। मेरठ कॉलेज के प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव डॉ ओपी अग्रवाल ने डॉ. युद्धवीर सिंह से पूर्ण निष्पक्ष एवं विवाद रहित चुनाव संपन्न कराने की अपेक्षा की है।