देश विदेश
तेंदुए की आवाज से मेरठ में खौफ! ड्रोन से जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी,
ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश की जा रही है. साथ ही वन विभाग की ओर से सर्च ऑपरेशन और पेट्रोलिंग भी जारी है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेंदुए की आवाज से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि लगातार तेंदुए की दहाड़ सुनाई दे रही है. इससे लोग दहशत में आ गए हैं. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है और ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश की जा रही है. साथ ही वन विभाग की ओर से सर्च ऑपरेशन और पेट्रोलिंग भी जारी है.
दरअसल, मेरठ के हस्तिनापुर सेंक्चुरी के पास थाना किठौर क्षेत्र में देर रात लोगों को तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी. वहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी तेंदुए की दहाड़ सुनी. सुबह तेंदुए की आवाज की सूचना वन विभाग को दी गई, जहां वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश की गई. वहीं, तेंदुए की आवाज से लोगों में दहशत है.