। पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान
दे दी। परिवार वालों ने एक दरोगा पर युवक से प्रेम प्रसंग के मामले में
समझौता करने के नाम पर 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
इसी के बाद से युवक परेशान चल रहा था। आरोप है कि पुलिस इसी मामले को लेकर
उसका उत्पीड़न कर रही थी। वह बहुत तनाव में था। इसी कारण युवक गुरुवार को
ट्रेन के सामने कूद गया। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की
भीड़ लग गई। पुलिस को बुलाया गया। ई-रिक्शे से युवक को अस्पताल लाया गया, जहां
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज
दिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। उसी आधार पर
आगे की कारवाई होगी। मामला टीपीनगर थाना क्षेत्र का है। मामला टीपीनगर
थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ पुरम नई बस्ती का है। यहा मंशाराम अपने परिवार
के साथ रहते हैं। उनके पांच बच्चे हैं। इनमें 22 साल का अनुज भी है।
गुरुवार शाम बिना कुछ किसी को बताए अनुज घर से निकल गया। इसके बाद वह
टीपीनगर रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग के बीच बने रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा।
यहां वो कुछ देर टहलता रहा है। उसने जैसे ही ट्रैक पर दिल्ली से मेरठ की ओर
आने वाली ट्रेन को देखा वो उसके करीब आते ही ट्रैक पर कूद गया। हादसा देखकर
आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गंभीर रूप से घायल अनुज को अस्पताल
में भर्ती करा गया।