केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद अब बदरीनाथ धाम के
कपाटखुलेंगे। भगवान बदरीनाथ की डोली आज शनिवार को धाम पहुंच गई है। बदरीविशाल
के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। 15 कुंतल फूलों
से बदरीनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। कल रविवार सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के
कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
सबसे पहले भगवान बदरी विशाल को
यात्राकाल में लगाए जाने वाले तेल को पिराने(पीसने) की प्रक्रिया शुरू हुई।
परंपरा है कि भगवान बदरी विशाल को प्रतिदिन ब्रह्म मुहर्त में चार बजे स्नान
कराया जाता है। स्नान के उपरांत तिलों के तेल से भगवान बदरी विशाल का लेपन
(मालिश) की जाती है। तिलों के तेल को भगवान के अभिषेक के लिए शुद्ध माना जाता
है।