दुबई (एजेंसी)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चार स्पिनर को उतारने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में चार स्पिनर को उतारा था जो यह सही फैसला रहा क्योंकि वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में स्पिनरों ने कुल नौ विकेट झटके और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके। यह चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भारत को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में ही खेलना है। इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि भारत फिर चार स्पिनरों के साथ उतरेगा या नहीं। रोहित ने मैच से पहले यह नहीं बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वह चार स्पिनरों को लेकर उतरेंगे या नहीं, लेकिन कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद यह लुभावना विकल्प लग रहा है।
रोहित ने सेमीफाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें सोचना होगा। अगर हम चार स्पिनरों को लेकर उतरना भी चाहें तो चार स्पिनरों की जगह कैसे बनेगी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम यहां के हालात से वाकिफ हैं और हमें पता है कि क्या काम करेगा और क्या नहीं। इस पर विचार करेंगे कि सही संयोजन क्या होगा लेकिन यह काफी लुभावना विकल्प है।