उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम के कॉरिडोर के लोकार्पण के
बाद इसकी आय में चार गुना की वृद्धि हुई है। मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व
भूषण सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में आय 22 से 23 करोड़ के आसपास
थी, जो 2023-24 में बढ़कर 86 करोड़ हो चुकी है। विश्वनाथ धाम के विस्तार और
सुविधाओं के बाद पिछले सात साल में बढ़े दान के साथ ही दर्शनार्थियों की
संख्या में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। आकंड़ों के अनुसार मई 2024 तक
श्रद्धालुओं की संख्या 16.22 करोड़ दर्ज की गई।
काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प
के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरंतर निरीक्षण और मार्गदर्शन में कई
सुविधाएं जोड़ी गई हैं। कोरोना महामारी की वजह से साल 2020-21 के बीच
श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई थी, लेकिन अब इसमें तेजी से वृद्धि हो
रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हर दिन बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन
करने पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2021 को काशी
विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। यह धाम करीब 5 लाख स्क्वायर फीट में
फैला हुआ है, जिसकी कुल लागत 900 करोड़ रुपये है।