मेरठ (एनएफटी संवाददाता)। भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे इंजीनियर हर्षित गुप्ता पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकडता जा रहा है। मामले में पुलिस द्वारा क्रास एफआईआर दर्ज किये जाने के विरोध में मंगलवार को वैश्य समाज व व्यापार संघ के पदाधिकारी एकजुट हुए और उन्होंने वेस्ट एंड रोड स्थित एक मंडप में बैठक आयोजित कर घटना की निंदा की तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी भी दी। मंडप में जयकरन गुप्ता ने अपनी दर्द बयां करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल में होने के बावजूद पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों के दबाव में काम कर रही है। इस मामले में वैश्य समाज का जो फैसला होगा, उन्हें स्वीकार होगा। वैश्य समाज के कई लोगों ने दबी आवाज में यह भी कहा कि पुलिस एक राज्यमंत्री के दबाव में काम कर रही है। उसके बाद सदर बाजार थाने का घेराव कर दिया। थाने में भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। जिसकी जानकारी पर एसपी सिटी आुयष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने जयकरण गुप्ता पक्ष पर हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग की। एसपी सिटी ने तीन दिन में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौरतलब है मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई गई है, जिसके आधार पर क्रास एफआईआर दर्ज की गई है। इस दौरान व्यापार संघ के संरक्षक अरूण वशिष्ठ, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, सरदार दलजीत सिंह, पवन मित्तल, करूणेश नंदन गर्ग, डा. चरण सिंह लिसाडी, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, डा. रामकुमार गुप्ता, अंकित सिंघल, अमन गुप्ता, अनिल जैन, अजय मित्तल, अंकित गुप्ता मनु, देवेन्द्र गोयल, विजय आनन्द अग्रवाल, संदीप गोयल रेवडी, राजीव गुप्ता काले, पंकज गोयल, अंशुल गुप्ता विकास गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।