देश की शान

वर्तमान समय में सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की आवश्यकता : डी.के. ठाकुर

हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आइमा द्वारा विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह

आल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन (आइमा) की मेरठ इकाई द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में ‘वर्तमान युग में सोशल मीडिया की भूमिका’ विषय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन एवं तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल, चौ. चरण सिंह वि.वि. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलनकर्ता कैंट विधायक अमित अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिन्दल, वरिष्ठ उद्यमी एवं समाजसेवी अश्विनी गुप्ता, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल, चौ. चरण सिंह वि.वि.के प्रो. प्रशांत कुमार, आइमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा व आइमा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष चरण सिंह स्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन भल्ला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भकिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डी.के. ठाकुर ने कहा ‘आज के युग में सोशल मीडिया का बहुत तेजी से चलन हुआ है। सोशल मीडिया ने पत्रकारों को बहुत आजादी दी है। जरूरत है सोशल मीडिया के सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करने की।’ उन्होंने इस संबंध में आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन से भी आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया को सकारात्मक रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए पहल करे। मुख्य वक्ता राष्ट्रदेव पत्रिका के सम्पादक अजय मित्तल ने कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया बहुत तीव्र गति से प्रसार कर रहा है। सोशल मीडिया के क्षेत्र में सावधानियां आवश्यक हैं। एक तो विश्वसनीयता का ध्यान जरूरी है।

दूसरा उसका अधिक उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।’ उन्होंने सोशल मीडिया के सकारात्मक पक्ष एवं नकारात्मक पहलू पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं आइमा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अवस्थी ने इस विषय पर कहा कि ‘वर्तमान समय में सोशल मीडिया का युग तेजी से बढ़ रहा है।

हम अपने फोन पर समाचारों तक तेजी से पहुंच सकते हैं और हमें अक्सर किसी घटना के घटित होने के कुछ ही मिनटों के भीतर सूचनाएं प्राप्त होती हैं, जिससे हमें वर्तमान समाचारों के बारे में जानकारी मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आइमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि आज सोशल मीडिया सबसे तीव्रगामी मीडिया बन चुका है।

किसी भी छोटी-बड़ी घटना की जानकारी तत्काल ही देश-विदेश तक पहुँच जाती है। आज पारंपरिक प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया की हर खबर पर विश्वास नहीं किया जा सकता। बेशक सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया कितना भी प्रभावी क्यों न हो, प्रिंट मीडिया के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता।

महेश शर्मा ने कहा कि नियमित समाचार पत्रों के संपादकों, पूर्ण कालिक पत्रकारों, एसोसिएशन के जिलाध्यक्षों, सक्रिय सदस्यों की सुरक्षा और परिजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन उनका पाँच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रतिवर्ष अपनी और से सामर्थ्यनुसार कराने का प्रयास करेगी ताकि वक्त जरूरत वह बीमा उनके काम आ सके।

कार्यक्रम में आइमा की परिचायिका एवं निर्देशिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता के उच्च मानदण्ड स्थापित करने वाले समाचार-पत्रों के सम्पादकों एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वालों में रवि प्रकाश तिवारी (प्रभारी सम्पादक दैनिक जागरण, मेरठ), पुष्पेन्द्र शर्मा (पूर्व संपादक दैनिक हिन्दुस्तान, मेरठ), ज्ञान दीक्षित (वरिष्ठफ़िल्म छायाकार, दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउण्डेशन अवार्डी, मुम्बई), राजेश अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार), सुरेन्द्र शर्मा (से. नि. जिला सूचना अधिकारी, मेरठ), रविन्द्र राणा (विभागाध्यक्ष- पत्रकारिता विभाग, आईआईएमटी वि.वि. मेरठ), राजेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, मेरठ), प्रमुख थे।

इनके अतिरिक्त मंचासीन अतिथियों एवं मुख्य वक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों में संतराम पांडेय, विनोद गोस्वामी, रविविश्नोई, इंद्रमोहन आहूजा, त्रिनाथ मिश्रा, नितिन कुमार, अशोक गोस्वामी, प्रशांत कौशिक, महेंद्र उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, अशोक कुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे।

आइमा के पदाधिकारियों एवं समाज सेवियों में मुख्य रूप से गंगाशरण शर्मा, कृष्णा देवी, पं. अश्वनी कौशिक, देवेंद्र सिंघल, अंकित शर्मा, कृष्ण कुमार चोपड़ा, तरुण भारद्वाज, ऋषभ पाराशर, संदीप रायजादा, रणवीर सिंह धामा, रेखा वाधवा, युद्धवीर शरण गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, करमचंद, विक्रम शर्मा, सुमित शर्मा, काव्या शर्मा की बड़ी संख्या में उपस्थिति गरिमापूर्ण रही। मंच का संचालन चरण सिंह स्वामी एवं मनमोहन भल्ला ने संयुक्त रूप से किया।