सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए
कहा है की 20 जुलाई तक पूरे नतीजे ऑनलाइन जारी किये जाएं। परीक्षा केंद्र की
भी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया कि वह
एनईईटी-यूजी परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अपनी वेबसाइट पर
प्रकाशित करे और छात्रों की पहचान को छुपाया जाए। SC का कहना है कि नतीजे शहर
और केंद्र के हिसाब से अलगअलग घोषित किए जाने चाहिए। दरअसल नीट-2024 के पेपर
लीक होने और परिणाम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर
याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही है। एक पक्ष परीक्षा को रद्द कर दुबारा करवाने
की मांग कर रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बात मानी है
कि नीट-2024 का पेपर लीक हुआ है। इसका दायरा कितना बढ़ा है, इस पर केंद्र
सरकार व एनएटी से जवाब मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी परीक्षा को रद्दे
करने का फैसला नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि परीक्षा को रद्द करना आखिर
उपाय हो सकता है। हालांकि इस विवाद को लेकर 1500 से अधिक बच्चों की दुबारा
परीक्षा हो चुकी है और उसका परिणाम भी आ चुका है। विवाद के चलते अभी तक
नीट2024 क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स की काउंसलिंग भी शुरू नहीं हुई है।