संयुक्त व्यापार संघ संरक्षक से मिली सदर व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित टीम

सदर व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की।

सदर व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। व्यापारी नेताओं की नवनिर्वाचित टीम को विजेंद्र अग्रवाल ने व्यापारियों के हित के लिए हर वक्त उनके साथ खड़े रहने की बात कही। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने नवनिर्वाचित सदर मंडल के अध्यक्ष विशाल आनंद व महामंत्री सुनील दुआ को पूर्ण समर्थन देने की बात की। संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री दलजीत सिंह ने गुरुद्वारे से लाया हुआ पटका सभी को पहनाया। इस अवसर पर संघ के संगठन मंत्री राजीव गुप्ता काले, सह मीडिया प्रभारी रजनीश कौशल, मंत्री प्रदीप शर्मा, अशोक रस्तोगी, आलोक रस्तौगी, धनंजय कालिया, राजीव गोयल, अंकित गुप्ता, मनु, सत्येंद्र अग्रवाल और सदर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित रहे।