आई.टी.आई सकेत में महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉरपोरेट टूर्नामेंट का आयोजन
21 जुलाई से किया जाएगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष ओमकुमार त्यागी ने बताया कि
कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह टूर्नामेंट कराया जा रहा
है। टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया कि सभी मैच केवल रविवार व
सार्वजनिक अवकाश को खेले जाएंगे। आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में
कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द्वितीय महावीर सिंह त्यागी
मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 8
टीमें भाग लगीं, जिसमें गली बॉयज, ओसियन टाइटंस, टेक टाइटंस, मेरठ किंग्स,
मेरठ सुपर किंग्स, रॉयल किंग्स शास्त्री नगर, वा स्पोर्ट एक्स भाग ले रहीं
है। प्रत्येक टीम में कल 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं, जिनकी उम्र 28 साल या उससे
ऊपर है।
आयोजक सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया आईपीएल की तर्ज पर खेले
जाने वाला यह कॉर्पोरेट टूर्नामेंट 14 जुलाई को होना था, लेकिन अब 21 जुलाई
से लीग मैचेस के आधार पर आईटीआई साकेत क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में हर मैच में बेस्ट बॉलर, बेस्टफील्डर, बेस्ट बैट्समैन, और मैन
ऑफ द मैच सहित चार पुरस्कार दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में अमेरिकन किड्स,पहचान
एन.जी.ओ, ओएमआर औरतुस मार्किट रिसर्च,आनंद फ्रेश चिकन, ब्लॉसम स्कूल, कशिश
इंजी. वर्क्सवा महावीर स्पोर्ट्स इंडस्टरीज, मेरठ ऑप्टिकल्स और भाई जी मलाई
चाप वाले का सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर अरमान अंसारी, गगनदीप, प्रियांशु,
नासिर सैफी और सोनू राठौर स्पोर्ट अक्स के मैनेजर आदि मौजूद रहे।