देश विदेश
Lalbaugcha Raja 2024: अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा को अर्पित किया सोने का मुकुट; विशाल मुकुट बना आकर्षण का केंद्र
66 kg सोना, 325 kg चांदी से सजधज के आए लालबागचा राजा. उनके मस्तक पर लगे सोने का विशाल मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मुंबई के लाल बाग इलाके में मौजूद भगवान गणपति की प्रतिमा 'लालबागचा राजा' (Lalbaugcha Raja) की पहली झलक सामने आ चुकी है। 66 kg सोना, 325 kg चांदी से सजधज के आए लालबागचा राजा. उनके मस्तक पर लगे सोने का विशाल मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सभी भक्तों यह जानने के लिए उत्सुक है की आखिर इतना विशाल सोना का मुकुट किस व्यक्ति ने दान में दिया है?दरअसल, इस मुकुट को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने दान में दिया है। इस मुकुट का वजन 20 किलोग्राम है। वहीं, मुकुट की कीमत 15 करोड़ रुपये है।
अनंत अंबानी ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के लालबागचा राजा को करीब 15 करोड़ रुपये का 20 किलो का सोने का मुकुट अर्पित किया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत पिछले 15 वर्षों से विभिन्न पहलों के माध्यम से लालबागचा राजा समिति से जुड़े हुए हैं।