टी20 में हर टीम को ऐसे खिलाड़ी चाहिए होते हैं जो चंद मिनटों में मैच का पासा पलट दें और ऐसे खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता ही है।
मिलर की तूफानी बल्लेबाजी का हल्ला
आईपीएल में भी खूब मचा है और यही कारण है कि IPL 2025 Mega Auction में मिलर का नाम जब आया तो फ्रेंचाइजियों में जमकर जंग हुई। मिलर को लेकर आखिरी बाजी मारी लखनऊ सुपर जायंट्स ने। यानी मिलर इस बार नई टीम के लिए खेलेंगे और ये उनकी आईपीएल की चौथी टीम होगी।
गुजरात को बनाया चैंपियन
गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल में कदम रखा था। इस टीम ने मिलर को नीलामी में खरीदा। मिलर को इसलिए खरीदा गया था कि वह फिनिशर का रोल निभाएं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को मैच जिताएं। तीन साल तक मिलर ने गुजरात के लिए यही किया।
इन तीन साल में मिलर ने गुजरात को कई ऐसे मैच जिताकर दिए जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। गुजरात ने पहले ही सीजन में खिताब जीता तो इसमें बहुत बड़ा रोल मिलर का भी रहा था।