शहर में चल रहे अवैध स्वीमिंग पूल के खिलाफ भाजपा के दर्जनों सदस्य मंगलवार
को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के
समाधान की मांग की। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपते
हुए बताया कि मेरठ में जगह-जगह एवं होटलों में स्वीमिंग पुल बिना मानकों के
चल रहे है।
जिसमें आये दिन शराब पार्टियां एवं अश्लीलता को बढावा मिल रहा है।
जिससे ना केवल क्षेत्र का माहौल खराब होता जा रहा है। जबकि, इन स्वीमिंगपूल
में लोगों की मौत भी हो रही है। उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी
स्वीमिंग पुल चल रहे है वे अधिकतर मानकों पर पूरे नहीं है। जबकि, यह
स्वीमिंगपूल पुलिस की सांठ-गांठ से चल रहे हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं
ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी नहीं मालूम कि जनपद में चल
रहे स्वीमिंगपूल मानकों के अनूरूप भी है कि नहीं। है। ज्ञापन सौंप रहे
सदस्यों ने कहा कि जो भी स्वीमिंगपूल अवैध रूप से संचालित हैं, उन्हें तत्काल
बंद कराया जाए।