कर्तव्यपथ

श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के भव्य मंदिर शिलान्सास समारोह में आ सकते हैं सीएम योगी

ट्रस्ट पदाधिकारियों संग कपिलदेव अग्रवाल और विनीत शारदा ने दिया निमंत्रण शताब्दीनगर सेक्टर 4 सी में 6 मार्च को होगा शिलान्यास समारोह

लखनऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (भव्य मन्दिर शिलान्यास के संयोजक) के साथ श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री गिरीश बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सहसंयोजक जयप्रकाश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सुधीर हलवासिया ने कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मन्दिर शिलान्यास समारोह में आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री जी को विस्तार से श्री लक्ष्मी नारायण अग्रसेन भगवान मन्दिर के विषय में बताया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा  आप सभी लोग बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। मैं इतने बड़ा कार्य करने की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांभी रखी मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि टेक्सटाइल पार्क के लिए मेरठ में बंद पड़ी कताई मिल में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाये मेरठ में हवाई अड्डे की भी मांग की विनीत शारदा ने व्यापारी एवं लद्यु द्यमियों की कुछ समस्याएं भी राखी। विनीत शारदा सहित सभी ने महाकुंभ की सफलता के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।

दरअसल महाराजा अग्रसेन जी के भव्य मंदिर चिकित्सालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम 6 मार्च को प्रात: 10 बजे शताब्दीनगर सेक्टर 4 सी में होगा। यह मंदिर और चिकित्सालय भवन 11000 वर्ग मीटर भूमि पर लगभग 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा।

शताब्दीनगर में बनने वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा

गौरतलब है महाराजा अग्रसेन का एकमात्र मंदिर अग्रोहा में स्थित है, जो हरियाणा के हिसार जिले में है। यह मंदिर महाराजा अग्रसेन को समर्पित है, जो एक महान भारतीय राजा थे, जिन्होंने व्यापारियों के शहर अग्रोहा की स्थापना की थी। महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत भी माना जाता है और उन्होंने अपने राज्य में सच्चे समाजवाद की स्थापना के लिए कई नियम भी बनाए थे। अब इनका मंदिर मेरठ के शताब्दीनगर में बनने जा रहा है। 6 मार्च को होने वाले शिलान्यास समारोह में प्रदेश व देश के कई बड़े राजनेता भी शामिल होंगे। भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि शताब्दीनगर में बनने वाला भव्य मंदिर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाराजा अग्रसेन धाम व मंदिर होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद राधा मोहन दास सहित कई सांसद व विधायक भी शामिल होंगे। विनीत शारदा ने बताया कि अग्रसेन सेवा सदन में 11-11 लाख रु. के 200 ट्रस्टी बनेंगे। इसके अलावा 5-5 लाख रु. के 500 आजीवन सदस्य बनाए जाएंगे। इन सभी के सहयोग से अग्रसेन सेवा सदन का निर्माण किया जाएगा। दो वर्ष में सदन को बनाने का लक्ष्य है।