वारदात

सर्विलांस सेल और पुलिस की बड़ी पहल, पुलिस ने लौटाए 122 मोबाइल-----फ्लैग

फोन मिलते ही खिल उठे ऑनर्स के चेहरे

मेरठ (NFT) पुलिस ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए हैं। ये वो मोबाइल हैं जो लोगों से खो गए थे, कहीं गिर गए या छूट गए थे। पुलिस शिकायत मिलने के बाद लगातार सर्विलांस सेल टीम के जरिए इन मोबाइलों को तलाश रही थी। अब जाकर सफलता मिली और वो मोबाइल फोन सही सलामत पुलिस ने बरामद किए हैं। इन फोनों को पुलिस ने गुंरूवार को उनके ऑनर्स को बुलाकर वापस कर दिए।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने मिलकर प्रेसवार्ता में मोबाइल फोन वापस किए और इसके संबंध में जानकारी भी दी। वहीं अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर आम लोग काफी खुश नजर आए।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की सर्विलांस टीम द्वारा लगातार खोए, गुम फोन के लिए अभियान चलाती है। लगातार ऐसे मोबाइलों को ट्रेक करके उनके स्वामी तक पहुंचाया जाता है। लगभग 26 लाख रुपयों की कीमत के 122 फोन उनके स्वामियों को वापस लौटाए गए हैं। आम लोगों से अपील है कि आपका फोन अगर गुम हो गया है तो थाना स्तर पर जरूर सूचना दें। आपका फोन जरूर मिलेगा बेशक उसमें थोड़ा वक्त लग सकता है। वापस लौटाए गए मोबाइलों में वीवो के 21, ओप्पो 16, रियल मी, रेड मी सहित कुल 11 कंपनियों के मोबाइल उनके ऑनर्स को लौटाए गए हैं।