शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 89 अंक की तेजी के
साथ 72,101 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की बढ़त रही, ये
21,839 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10
में गिरावट देखने को मिली है। ऑटो और पावर शेयर्स में ज्यादा तेजी रही।
मारुति के शेयर ने 12,025 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया।
हालांकि इसके बाद ये
थोड़ा नीचे आया और 328.20 रुपए (2.83%) बढ़कर 11,925 रुपए पर बंद हुआ। पेटीएम
के शेयर में 3.54% की तेजी रही। इस कारोबारी हफ्ते में अब तक इसमें 10% से
ज्यादा की तेजी देखने को मिलचुकीहै। हरे निशान पर ओपनिंग के बाद बाजार में
गिरावट आई। इस दौरान मीडिया और मेटल सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी।