देश विदेश

Sambhal Violence : संभल हिंसा में एक और चौंकाने वाला खुलासा, ईंट-डंडों से तोड़े थे CCTV

एक चढ़कर उस कैमरे को हटाता है। मगर, बचे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की वीडियोग्राफी उपद्रवियों के गले की फांस बन गई है जिसमें एक-एक का चेहरा कैद है।

संभल। हिंसा में एक और तथ्य सामने आया। पता चला कि बवाल से पहले जामा मस्जिद वाले रूट पर लगे कैमरों की बाकायदा रेकी की गई थी। रेकी के बाद बवाल से ठीक पहले कैमरों को निशाना बनाना था जिससे पहचान की किसी भी दशा में गुजांइश ना रह जाए।

उपद्रवियों ने यही किया भी। पुलिस द्वारा कराई गई ड्रोन से वीडियोग्राफी के बचे सीसीटीवी कैमरों में दिखा कि कुछ युवक सीसीटीवी कैमरे की ओर इशारा करते हैं और कुछ ही देर में उसको ईंट मार कर तोड़ देते हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति डंडे से दूसरे सीसीटीवी को तोड़ता दिख रहा है।

एक चढ़कर उस कैमरे को हटाता है। मगर, बचे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की वीडियोग्राफी उपद्रवियों के गले की फांस बन गई है जिसमें एक-एक का चेहरा कैद है।

पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं फुटेज

पुलिस और प्रशासन की ओर से ड्रोन वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया गया है। एक सीसीटीवी फुटेज जोकि जामा मस्जिद के ठीक सामने मोहल्ला कोट गर्वी को जाने वाली गली की है। फुटेज के अनुसार, हिंसा के दौरान वहां उपद्रवी ईंट-पत्थर मारते दिख रहे हैं। 47 सेकंड की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस प्रकार से उपद्रवी पथराव कर रहे हैं। उसमें रुक-रुककर ईंट और पत्थर को दूसरी ओर फेंक रहे हैं। ज्यादातर उपद्रवियों ने नकाब लगाकर चेहरा ढक रखा था।