देश विदेश

Paris Olympics 2024: पहले दिन उतरें टीम इंडिया के बड़े नाम,निशानेबाजों से लेकर मुक्केबाज तक, आजमाएंगे किस्मत

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट शुरू हो गया है। रमिता और अर्जुन की टीम ने अच्छी शुरुआत की है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। इन खेलों के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करने उतरेंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज बैडमिंटन, शूटिंग, मुक्केबाजी,रोइंग, टेनिस, हॉकी और टेबल टेनिस में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल निशानेबाजी में मिल सकता है। बता दें भारत के दो निशानेबाज- संदीप इलावेनिल और अर्जुन-रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लिए। ये क्वालिफिकेशन राउंड है और भारतीय टीम इस राउंड में अच्छा करते हुए अगले दौर में जाना चाहेगी जहां मेडल दांव पर होगा।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट शुरू हो गया है। रमिता और अर्जुन की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। 

रोइंग भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। मेंस सिंगल्स स्क्लस हीट में  पंवर बलराज पहली हीट में बेहद करीब आकर क्वालिफाई करने से चूक गए। वह चौथे स्थान पर रहे। हालांकि वह अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। वह रेपचेज में हैं।

क्वालिफिकेशन राउंड की दो सीरीज खत्म हो गईं हैं। पहले सीरीज में रमिता ने 104.6 और अर्जुन ने 104.1 का स्कोर किया है। दूसरी सीरीज में रमिता ने 104.4 और अर्जुन ने 106.2 का स्कोर किया।