महाराष्ट्र में BJP यह आरोप लगा रही है कि उनके खिलाफ 'वोट जिहाद' हो रहा है। इस आरोप पर कुछ मौलाना सार्वजनिक तौर पर सफाई भी दे रहे हैं, लेकिन अब मस्जिदों से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ मौलाना अपने समुदाय से महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ऐसा वीडियो मौलाना अरशद मदनी के भतीजे, मौलाना सैयद हसन मदनी का भी सामने आया है, जिसमें वह इसी तरह की अपील करते हुए दिख रहा हैं।
इन वीडियो में मस्जिदों से मौलाना का खुला प्रचार देखा जा सकता है, जहां वे धार्मिक आस्थाओं का हवाला देते हुए राजनीति में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी के खिलाफ मुस्लिमों को एकजुट करने की कोशिश तेज हो चुकी है। इसी सिलसिले में मौलाना सैयद हसन मदनी जुमे के दिन मस्जिद में खास तकरीर करते हुए मुस्लिम समुदाय से महाविकास अघाड़ी के समर्थन की अपील कर रहे हैं।
मौलाना हसन मदनी ने अपनी तकरीर में कहा कि, "जब हमारे आका की शान में गुस्ताखी की जाती है तो उम्मत को क्या करना चाहिए, इस सवाल का जवाब यही है कि हमें चुप रहना चाहिए और बुराई से दूर रहना चाहिए। लेकिन जब आपके खिलाफ बात हो रही है, जब आपको कमजोर किया जा रहा है, तो आपको चुप नहीं बैठना चाहिए। हमें अपनी आवाज उठानी होगी और इस हालात को बदलना होगा।" मौलाना ने आगे कहा, "हम किसी के धर्म गुरु पर उंगली नहीं उठाते, और न ही हम चाहते हैं कि कोई हमारे धर्म गुरु पर उंगली उठाए। हम किसी भी हाल में यह नहीं सहन करेंगे।"