देश विदेश

Maharahstra Elections 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किया मतदान...पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी दिखी साथ

नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत जी ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की साख दांव पर है. साथ ही दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी दूसरे चरण में वोट डाल रही है. 
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मतदान किया. इससे पहले नागपुर मे RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने आज यानी बुधवार को सुबह सुबह मतदान किया. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत जी ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
 
 
वहीं, वोट डालने के बाद मोहन भागवत जी ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए.
 
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में आज कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान हो रहा है. चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा. दरअसल, भाजपा महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
 
वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं. शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं. वहीं, एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.