देश विदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक; पढ़ें क्या है मामला

मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

एयरसेल-मैक्सिस से जुड़े मनी लाॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को रोक लगा दी है।
 
न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी की पीठ ने चिदंबरम की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।
 
चिदंबरम ने आरोप पत्र का संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के आदेश काे चुनौती दी है। कांग्रेस नेता ने कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।
 
पूरा मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की मंजूरी देने में अनियमितताओं से संबंधित हैं। यह मंजूरी 2006 में दी गई थी जब चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।