युवा एकता संदेश फाउंडेशन द्वारा मेडिकल हेल्थ कैंप वार्ड 87 पार्षद शरीफ
अहमद के आवास पर लगाया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने खाँसी, जुकाम, बुखार,
एलर्जी, बीपी, शुगर एवं बीमारियों की जांच की। इस दौरान काफी क्षेत्र के लोग
भारी जांच के लिए लोग पहुंचे और उचित परामर्श दिया। संस्था द्वारा लोगों को
चीफ गेस्ट के रूप में भारतीय क्रिकेटर समीर रिजवी मौजूद रहे। क्रिकेटर समीर
रिजवी ने अपने हाथों से लोगों को दवाई दी। डॉ. नवाब सैफी, डॉ. इकबाल अहमद,
डॉ. खुशी, डॉ. फिरोज रहमान, डॉ. आसिफ एवं संस्थापक हाजी लियाकत सैफी
राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम सैफी ने क्रिकेटर समीर रिजवी को शाल ओढ़ाकर और ट्रॉफी
देकर सम्मानित किया। इस दौरान इमरान मलिक समाजसेवी, आयान सलमानी चाँद मलिक,
सईद सैफी, बकी अहमद, फैसल शादाब, आमिर अली मौजूद रहे।