शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। हफ्ते
के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 461.78 (0.63%) अंकों की गिरावट के साथ
72,938.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 124.60 (0.56%) अंक
फिसलकर 22,147.90 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर
के शेयरों में दिखी। पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में भी लाली छाई रही। वहीं,
फार्मा, ऑटो और मीडिया शेयरों में खरीदारी दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स
845 अंक फिसलकर 73,399 पर बंद हुआ था। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार रामनवमी की
छुट्टी के कारण बंद रहेगा। इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर मंगलवार को 3% से
ज्यादा फिसले हैं।