एनएएस कालेज और सशस्त्र सीमा बल की महिला कबड्डी टीमों के मध्य मैत्री मैच
हुआ, जिसमें दोनों ही टीमों की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस
संघर्षपूर्ण मैच में सशस्त्र सीमा बल 21-19 से विजयी रही। मैच से
पूर्वप्राचार्य मनोज अग्रवाल ने दोनों टीमों से परिचय किया और टीमों की
खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किए। इस अवसर पर कबड्डी कोच मनोज कुमार, अमित
कुमार, संजय शर्मा, क्रीड़ा सचिव संजय दलाल, हाकी कोच प्रदीप चिन्योटी, शिवा
भारद्वाज कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रजनीश कौशल आदि उपस्थित रहे।