राष्ट्रीय मेला घोषित की जाए कांवड़ यात्रा : स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज

प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट के 23वें कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा एनएच-58 रुड़की रोड सिवाया- भराला टोल प्लाजा पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार 23वां कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय संत जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज जी एवं ट्रस्ट संरक्षक निवर्तमान राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने हवन-पूजा फीता काटकर किया। महामंडलेश्वर ने कहा कि जल्द ही कांवड़ आयोग का गठन होना चाहिए व कांवड़ को राष्ट्रीय मेला घोषित करना चाहिए। हिंदू दुकानदार प्रतिष्ठानों पर बड़ा-बड़ा नाम लिखकर अपनी नेम प्लेट लगाएं ताकि सनातन धर्म की जय हो और हिंदू होने का गर्व महसूस करें। कहा कि पंडित सुनील भराला की माताजी प्रकाशवती व उनका पूरा परिवार उनके सभी साथीगणशिव भक्तों की सेवा अनवर्त 23 वर्षों से करते आ रहे हैं और भगवान इन्हें इसका पुण्य जरूर देगा।

कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ियों पर अनावश्यक रूप से आचार संहिता या कोई भी पाबंदी ना लगाई जाए, यह श्रद्धा और आस्था का त्यौहार है। पं. सुनील भराला ने कहा कि आज पं. मलखान सिंह भारद्वाज जी के बचे हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। हमने उनसे प्रेणा लेकर ही अपनी राजनीति का प्रारंभिक दौर शुरू किया है। बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि भराला परिवार को मैं स्वम् लंबे अरसे से कांवड़ियों की सेवा करते देख रहा हूं और ये परिवार जनसंघ का परिवार है। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज, पंडित सुनील भराला, सांसद राजकुमार सांगवान ने शिविर में पहुंचे सभी शिवभक्तों की सेवा की और उन्हें प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला ने पत्रकारों को बताया कि उनका परिवार और वह खुद विगत 23 वर्षों से शिवभक्तों की सेवा में लगे हुए हैं। प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 23वां भव्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, लोकदल प्रवक्ता सुनील रोहटा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अनुज राठी, पूर्व विधायक सत्यकाश अग्रवाल, पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी, पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री जयकरण गुप्ता, नीरज गुप्ता, आकाश अग्रवाल, जितेंद्र प्रधान, आमिर अली, प्रदीप चौधरी, अनुज शर्मा, अक्षय दौराला, डॉ. राजीव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।