राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर याद करते हैं उन पहले चार प्रचारकों को — बाबा साहब आप्टे, दादाराव परमार्थ, रामभाऊ जमगड़े और गोपालराव येरकुंटवार — जिन्होंने हेडगेवार के नेतृत्व में संघ की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुँचाया और संगठन की नींव को मज़बूत किया।